निकाय चुनाव आजः प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने घरों से निकले भाग्यविधाता! बूथों पर उमड़े मतदाता, सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट

Municipal elections today: Fortune tellers came out of their homes to decide the fate of the candidates! Voters gathered at the booths, police department alert regarding security

देहरादून/रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में आज निकाय चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। आज 30 लाख से ज्यादा मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे। आज सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने पहले मतदान, फिर जलपान के नारे साथ दिन की शुरू की। वहीं युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि उत्तराखंड की 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए आज मतदान चल रहा है। 100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया है। इसके साथ ही 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए हैं। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं। 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनाव के लिए उत्तराखंड के मतदाताओं को संदेश दिया है। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान!’ प्रिय मतदातागण, निकाय चुनावों में आपका वोट आपके नगर की प्रगति को सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम है। यह चुनाव हमारे नगरों की व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर है। मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का सदुपयोग करें और एक सक्षम प्रत्याशी का चुनाव कर अपने नगर के विकास में भागीदार बनें। आइए हम सभी मिलकर उत्तराखण्ड के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जय हिंद !... जय उत्तराखण्ड!