Good Morning India: उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग आज! 100 निकायों में 30 लाख मतदाता करेंगे मतदान, कोटा में 2 घंटे में दो स्टूडेंट का सुसाइड

Good Morning India: Voting today regarding civic elections in Uttarakhand! 30 lakh voters will vote in 100 civic bodies, two students commit suicide in Kota within 2 hours

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी।
आज उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव को लेकर मतदान होगा, जिसको लेकर लोगों में खास उत्साह बना हुआ है। वहीं आज एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स 9वीं बार स्पेसवॉक करेंगी। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक हफ्ते में यह उनका दूसरा स्पेसवॉक होगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं। बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, 40 घायल हुए। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। किसी पैसेंजर ने चेन पुलिंग कर दी। घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।

इधर राजस्थान के कोटा में 2 घंटे के भीतर 2 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। अहमदाबाद की 23 साल की छात्रा नीट, जबकि 18 साल का असम का छात्र जेईई की तैयारी कर रहा था। दोनों स्टूडेंट्स जवाहर नगर इलाके के अलग-अलग पीजी में रहते थे। गाइडलाइन के बाद भी कमरों में पंखे में हैंगिंग डिवाइस नहीं थे। कोटा में जनवरी 2025 में अब तक 6 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं।

उधर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। इससे पहले कुंभ मेला क्षेत्र में कैबिनेट मीटिंग की। योगी ने यूपी के 7 जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनाने का ऐलान किया। साथ ही 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने पर मुहर लगी। मंत्रिपरिषद बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- कुंभ वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।

इधर भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली BJP के कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता आपदा का का खेल जान गई है। हार के डर से आपदा वाले रोज-रोज नई-नई घोषणा करते हैं।' वहीं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का शिकार हो गया है। केंद्र सरकार इनकम टैक्स की छूट 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने और शिक्षा-स्वास्थ्य का बजट बढ़ाने की मांगें शामिल हैं।

इधर मुंबई पुलिस एक्टर सैफ अली खान का बयान दर्ज करने उनके घर पहुंची। वहीं सैफ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकात की। सैफ और उनकी मां शर्मीला टैगोर ने ऑटो ड्राइवर को शुक्रिया कहा। 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे सैफ पर चाकू से हमला हुआ था। उनके गले और रीढ़ की हड्‌डी में गंभीर चोटें आई थीं।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं। उत्तराखण्ड में आज निकाय चुनाव को लेकर मतदान होगा। इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 18 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें 1,120 पुलिस बल, 24 कंपनी पीएसी, 4,352 होमगार्ड, 2,550 पीआरडी जवान और 300 वन कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा चेकिंग बैरियरों पर क्यूआरटी व अन्य पुलिस बल की तैनात रहेगी। वहीं 100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं। करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे।

उधर गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित उत्तराखंड की झांकी दिखेगी। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने प्रदेश की झांकी के साथ प्रस्तुति दी।

इधर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में 65,000 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 10 लाख से अधिक महिलाओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। इन प्रशिक्षित महिलाओं को आपदा सखी को नाम देते हुए आपदाओं के दौरान ग्राम व तहसील स्तर पर इनकी सहायता राहत एवं बचाव कार्यों में लेने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह इसके साथ ही सैनिक कल्याण विभाग से सभी जिलों में रह रहे पूर्व सैनिकों की जानकारी एवं आंकड़े लेते हुए उन्हें आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देते हुए उनकी सहायता आपदाओं के दौरान स्थानीय स्तर पर लेने के निर्देश दिए हैं।