निकाय चुनावः कई जगहों पर दिखी गहमा-गहमी! मसूरी में पोलिंग बूथ पर दो गुटों के बीच हाथापाई, रुड़की में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
देहरादून। उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। आज देर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान जहां मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं, हांलाकि पुलिस और प्रशासन ने बीच बचाव कर मामले शांत कर दिए। मसूरी में वार्ड नंबर-6 के पोलिग बूथ पर कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक पोलिंग एजेंट ने मतदाता को चैलेंज कर दिया था, जिसको लेकर दोनों के बीच में आपसी विवाद हो हो गया। इसके बाद दोनों मसूरी नगर पालिका परिषद कार्यालय के परिसर में पहुंच गए। वहां भी दोनों के बीच हाथापाई हुई। विवाद बढ़ा तो पुलिस को भी बीच में आना पड़ा, लेकिन दोनों पक्ष किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। आखिर में पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई, जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं रुड़की के वार्ड नंबर 36 के पोलिंग बूथ संख्या- 297 पर शाम तक मतदाताओं की भारी भीड़ लगी रही। मतदान की रफ्तार धीमी होने के कारण सैकड़ों लोगों का मतदान नहीं हो सका, जिस पर लोग मतदान करने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान माहौल एकाएक गरमा गया, जिसके चलते पुलिस लाठीचार्ज करना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है। लाठीचार्ज के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला। हांलाकि बाद में मामला शांत हो गया।