निकाय चुनावः वायरल वीडियो ने उठाए सवाल! पैसे और शराब बांटने के लगे आरोप, पुलिस और प्रशासन के दावों की खुली पोल

Civic elections: Viral video raises questions! Allegations of distribution of money and liquor, claims of police and administration exposed

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर भारी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। हांलाकि सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे तमाम वीडियो ने पुलिस और प्रशासनिक अमले के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बुधवार से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो चुनाव से पहले पैसे बांटने से संबंधित हैं, हांलाकि आवाज 24x7 किसी भी प्रकार की वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन जिस प्रकार एक के बाद एक तमाम वीडियो सामने आए हैं, उससे यही प्रतीत होता है कि पुलिस और प्रशासनिक अमले के दावे फेल हो गए। चर्चा है कि कल देर रात तक जिलेभर में कई जगहों पर पैसे इत्यादि बांटे गए। इस दौरान कई जगहों पर हंगामे की भी सूचना है और कुछ स्थानों पर लोगों ने इस प्रकार के कृत्यों को अपने कैमरों में कैद कर लिया, जिसके बाद लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासनिक अमले के निष्पक्ष चुनाव के दावे कहीं न कहीं फेल होते दिख रहे हैं। फिलहाल आज जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है और पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।