उत्तराखण्डः नए श्रम कोड पर बवाल! हरिद्वार में सड़कों पर उतरे लोग, बीएचईएल गेट पर उग्र विरोध-प्रदर्शन
हरिद्वार। हरिद्वार में नए श्रम कोड को लेकर मजदूरों का गुस्सा आज सड़क पर फूट पड़ा। इस दौरान ट्रेड यूनियनों ने बीएचईएल के फाउंड्री चौक से जोरदार विरोध मार्च निकालते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। मोटर साइकिल रैली के साथ शुरू हुआ यह प्रदर्शन बीएचईएल के सीएफएफपी गेट पर जाकर उग्र नारेबाजी में बदल गया, जहां सैकड़ों मजदूरों ने एक सुर में कहा कि नए श्रम कोड मजदूरों के अधिकारों को कमज़ोर करने की सबसे बड़ी साजिश हैं। श्रमिक नेताओं का आरोप है कि पुराने 44 श्रम कानून खत्म कर बनाए गए ये चार कोड कंपनियों के हित में तैयार किए गए हैं, जिनसे हड़ताल करने का अधिकार, नियमित भर्ती की गारंटी और उचित वेतन जैसी बुनियादी सुरक्षा लगभग समाप्त हो जाएगी। देशभर में चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन में हरिद्वार के मजदूरों ने भी आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि केंद्र सरकार तत्काल नए श्रम कोड वापस लें और मजदूरों को मिले संवैधानिक संरक्षण को बहाल करें। यह विरोध केवल चेतावनी नहीं, बल्कि सरकार को मजदूर वर्ग की एकजुट ताकत का सीधा संदेश है।