उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः हल्द्वानी में चोरी की बड़ी वारदात! ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात गायब, शातिर चोरों ने बगल की दुकान किराए पर लेकर दिया वारदात को अंजाम
हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां मुखानी चौराहे स्थित राधिका ज्वेलर्स शॉप पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। खबरों के मुताबिक अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है। हैरानी की बात ये है कि आरोपियों ने बगल की दुकान किराए में लेकर दीवार तोड़कर ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी की और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कुसुमखेड़ा चौराहे पर नवनीत शर्मा की राधिका ज्वेलर्स नाम से दुकान है। शनिवार शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रविवार को जब वह दुकान पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। इस दौरान दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था। शोकेस में रखे चांदी और सोने के आभूषण गायब थे। देखते ही देखते घटना की बात पूरे क्षेत्र में फैल गयी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि चोरों ने लगभग 25 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के आभूषणों में हाथ साफ किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर निर्माणाधीन दुकान से अंदर घुसे और दीवार को काट कर ज्वेलरी शॉप में वारदात को अंजाम दिया गया। इधर घटना स्थल पर सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गयी और शॉप के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
चोरों ने किराए पर ली थी बगल की दुकान
खबरों के अनुसार जिस दुकान की दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं, उस दुकान के मालिक ने हाल ही में कुछ लोगों को दुकान किराये पर दी थी। जिसका एक माह का किराया दुकान मालिक को दिया गया था। आरोपियों द्वारा कपड़े का शोरूम बनाने की बात कहकर दुकान में काम चला रखा था। हैरत की बात तो यह है किराएदारों का दुकान मालिक के पास न तो नंबर है और न ही आधार कार्ड। सभी लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।