Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः पत्रकार कल्याण कोष एवं सम्मान पेंशन समिति में चार गैर सरकारी सदस्य नामित! जानें किन्हें सौंपी गयी जिम्मेदारी

Uttarakhand Breaking News: Four non-official members have been nominated to the Journalist Welfare Fund and Honor Pension Committee! Find out who has been assigned the responsibility.

देहरादून। प्रदेश सरकार ने पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित ‘पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के संचालन हेतु गठित समिति में चार गैर सरकारी सदस्यों को नामित किया है। चयनित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। इसको लेकर आदेश भी जारी हुआ है। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट सितारगंज, ऊधम सिंह नगर से लक्ष्मण सिंह नेगी, पत्रकार संगठन मीडिया राईट, देहरादून से गिरीश तिवारी, अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन से अमित कुमार शर्मा, ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन से शशि शर्मा को नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार बैठक में इन सदस्यों को समूह-‘ख’ के राजपत्रित अधिकारी के समतुल्य यात्रा एवं दैनिक भत्ता देय होगा। समिति से संबंधित अन्य सभी कार्यक्षेत्र एवं दायित्व संबंधित नियमावली के तहत निर्धारित होंगे।