नैनीताल: हल्द्वानी मेले के बाद नैनीताल पहुंचे सीएम धामी! कानून-व्यवस्था, विकास कार्य और डेमोग्राफी पर अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में हल्द्वानी में आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक नैनीताल पहुंच गए। यहां पहुंचते ही उन्होंने कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और राज्य की बदलती डेमोग्राफी को लेकर अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए।

नैनीताल क्लब में जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य विकास के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इस प्रगति को स्थाई और परिणामकारी बनाने के लिए सभी की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “हम प्रगति कर रहे हैं, लेकिन अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हमें उत्साहित होने की जगह और अधिक मेहनत और सतर्कता के साथ आगे बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने साफ कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को लॉ एंड ऑर्डर को हर हाल में नियंत्रण में रखने और क़ानून का राज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने प्रदेश की डेमोग्राफिक संरचना के साथ छेड़छाड़ की कोशिशों को लेकर भी सख़्त संदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को रिकॉर्ड खंगालने के निर्देश दिए हैं। जांच में आय और जाति प्रमाण पत्रों के साथ-साथ स्थायी निवास, राशन कार्ड और बिजली बिलों की भी विस्तृत स्कैनिंग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “राज्य की डेमोग्राफी को बदलने की कोशिश करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
सीएम धामी घोषणाओं के क्रियान्वयन में देरी पर नाराज़गी जाहिर करते भी दिखे। मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर भी असंतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घोषणाओं की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाए और विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि सभी कार्य तय समय पर पूरे हो सकें।