Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः नशे में धुत्त युवती ने बाजार में मचाया हंगामा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, मुरादाबाद से आई थी घूमने

Uttarakhand: A drunk woman created a ruckus in the market! The video went viral on social media; she had come from Moradabad for a trip.

ऋषिकेश। ऋषिकेश के तपोवन बाजार में एक युवती ने नशे में धुत्त होकर खूब हंगामा किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में युवती इधर-उधर भागती और शोर मचाती हुई नजर आ रही है। उसके साथी और पुलिसकर्मी उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को देखकर वह और उग्र हो गई। थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि यह वीडियो 10 नवंबर देर रात तपोवन बाजार का है। मुरादाबाद से कुछ युवा तपोवन क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे। युवाओं ने देर शाम शराब का सेवन कर लिया, उसमें एक युवती भी शामिल थी। युवती ने नशे में तपोवन बाजार की सड़क पर शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना पुलिस की ओर से एक पर्यटक का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।