Ukraine Russia War| रिटायर्ड मेजर जनरल GD Bakshi ने यूक्रेन में पढ़ने वाले छात्रों को लगाई डांट, कहा Modi सरकार पर भरोसा रखो

Ukraine और Russia के बीच भीषण युद्ध ने परोक्ष रूप से भारतीय राजनीति पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। आए दिन टीवी चैनलों पर Ukraine में फंसे भारतीय छात्रों के वायरल वीडियो और तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। जहां विपक्ष ने इन वीडियो का सहारा लेते हुए केंद्रीय सरकार और प्रधानमंत्री Narendra Modi पर निशाना साधा है वही भाजपा लगातार आश्वस्त करने में लगी हुई है कि केंद्रीय सरकार भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है।
अब भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल GD Bakshi ने एक अलग रुख अपनाते हुए भारतीय छात्रों को डांट लगाई है कि जंग होने से 5 दिन पहले ही भारतीय सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए यूक्रेन छोड़ने की नसीहत दी थी लेकिन छात्रों ने बहुत देर करी। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा,"वास्तव में आक्रमण से लगभग 5 दिन पहले यूक्रेन में दूतावास ने छात्रों को छोड़ने के लिए कहा था लेकिन यूक्रेनियन सलाह द्वारा निर्देशित उन्होंने रूसी आक्रमण के खतरे का उपहास किया।"
डांट के बाद उन्होंने (GD Bakshi) नसीहत भी दी कि,"मेरी सलाह है कि बिना सिर के मुर्गे की तरह सड़कों पर दौड़ना शुरू न करें। रूसी पायलट और गनर और न ही यूक्रेनी सैनिक जानते हैं कि आप भारत हैं। अब सबसे सुरक्षित स्थान- बेसमेंट, बंकर और भूमिगत मेट्रो स्टेशन। शांत रहें - कृपया घबराएं नहीं - सरकार को संगठित काफिले में आपकी निकासी का आयोजन करने दें, जिसके बारे में रूसी और यूक्रेनियाई बलों को सूचित किया गया है।"