नैनीताल:नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी के घर पहुंची फोरेंसिक टीम!सैंपल से खुल सकते हैं और भी राज

Nainital: Forensic team reached the house of the accused in the rape case of a minor! More secrets can be revealed from the sample

सरोवर नगरी नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस और फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।  शनिवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम आरोपी मो उस्मान के रुकूट कंपाउंड स्थित घर पहुंची,वहां से टीम ने उस्मान के गैराज में खड़ी गाड़ियों और घर से कई सैंपल एकत्रित किए,क्योंकि दुष्कर्म के इस मामले में सैंपल एकत्रित करना आवश्यक है ताकि मामले में ठोस साक्ष्य जुटाए जा सके

आपको बता दे कि 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ 12 अप्रैल को दुष्कर्म की घटना हुई थी,बच्ची की तबियत बिगड़ने पर बच्ची को हल्द्वानी महिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पुलिस मामला कह कर टाल दिया,बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर 30 अप्रैल को शहर भर में फैल गई, जब नाबालिग बच्ची के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई, कि उसके साथ आरोपी उस्मान ने दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की गहन जांच शुरू की गई। फोरेंसिक टीम ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी के घर की गहन तलाशी ली। टीम ने आरोपी की कार, गैराज और घर में मौके से अन्य संदिग्ध वस्तुएं कब्जे में ली हैं जिन पर दुष्कर्म से संबंधित जैविक नमूने मिलने की संभावना जताई गई है। इन सभी साक्ष्यों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा जहां वैज्ञानिक परीक्षण किए जाएंगे। फॉरेंसिक उपनिदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि दुष्कर्म मामले की जांच को लेकर हल्द्वानी ओर उधमसिंह नगर की संयुक्त टीम गंभीरता से ले कर जांच कर रही हैं। पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा चुकी है और उसकी रिपोर्ट भी जल्द सामने आ जाएगी। फोरेंसिक टीम से प्राप्त होने वाले वैज्ञानिक साक्ष्य हमारी जांच को मजबूती देंगे। इस दौरान पुनीता, प्रदीप, कोतवाल हेम पंत,आशा बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।