उधमसिंहनगर: जम्मू में तैनात वीर जवान आशीष सरदार का पार्थिव शरीर पहुंचा घर! विधायक सहित हज़ारों लोगों ने दी विन्रम श्रद्धांजलि

Udhamsinghnagar: The mortal remains of brave soldier Ashish Sardar posted in Jammu reached home! Thousands of people including MLA paid humble tribute

उधमसिंहनगर। जम्मू में तैनात वीर जवान आशीष सरदार का पार्थिव शरीर पहुंचा घर! विधायक सहित हज़ारों लोगों ने दी विन्रम श्रद्धांजलिजम्मू में तैनात वीर जवान सैनिक आशीष सरदार निवासी दिनेशपुर थाना क्षेत्र खटोला ग्राम सभा के लक्खीपुर ऑन ड्यूटी सड़क हादसे में शहीद होने के बाद विधि विधान से उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी। देश के लाल की शहादत पर विधायक अरविंद पांडे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। निश्चित रूप से उनकी शहादत देश और हमारा क्षेत्र सदैव याद रखेगा। उनकी वीरता ओर जज्बे के कारण ही आज भारत देश सुरक्षित है। विधायक शिव अरोरा ने शहीद असीम के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया और इस दुःख को सहने हेतु हिम्मत रखने को कहा।

आशीष सरदार का जब गांव में पार्थिव शरीर पहुंचा तो क्षेत्र के हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। अपर जिलाधिकारी गौरव पांडे,  तहसीलदार एवं अरविंद पांडे, रुद्रपुर के भाजपा के विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल एवं सेना से आए हुए अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि से श्रद्धा पूर्व और नाम आंखों से विदाई दी।

आशीष सरदार जब छुट्टी में घर आते थे अपने सभी मित्रों एवं सभी गुरुजनों को से मिलते थे, बहुत ही मिलनसार व व्यावहारिक थे। उनके क्लासमेट का कहना है हमें विश्वास नहीं हो रहा कि आशीष हमारे बीच में नहीं है। आशीष युवा है उनका एक बेटा 10 वर्ष का है, मां-बाप बूढ़े हो गए और एक छोटा भाई है।  परिजनों में रो-रो का बहुत बुरा हाल है उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि आशीष हमारे बीच अब नहीं रहा। रुद्रपुर के भाजपा के विधायक शिव अरोरा ने कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री से बात करके आशीष सरदार के नाम पर एक प्रवेश द्वार बनाएंगे और सरकार उनके परिवार के लिए जो भी हो सके सहयोग जरूर करेगी।