उत्तराखण्ड में दो बड़े हादसेः हरिद्वार में कार और ई-रिक्शा की भिड़ंत में गई 3 लोगों की जान! चकराता में सेना के मेजर की मौत, 18 फरवरी को होनी थी भाई की शादी
देहरादून। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। आज रविवार को जहां हरिद्वार-लक्सर मार्ग स्थित कटारपुर गांव के पास एक अनियंत्रित कार और ई-रिक्शा के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं इससे पहले शनिवार को राजधानी देहरादून के चकराता में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक मेजर की मौत हो गई। मेजर की पहचान शुभम सैनी, निवासी यूपी मेरठ के रूप में हुई। हादसों के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार रविवार को हरिद्वार लक्सर मार्ग पर कटारपुर गांव से थोड़ा आगे एक कार और ई-रिक्शा के बीच सामने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में रिक्शा चालक और उसमें सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान कार चालक ने भी दम तोड़ दिया। जान गंवाने वालों की पहचान विकास कुमार, निवासी फेरूपुर कार चालक, चरण सिंह निवासी कलियर रुड़की और आस मुहम्मद निवासी नसीरपुर खुर्द लक्सर रिक्शा चालक के रूप में हुई है। वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
दोस्तों को छोड़कर यूनिट जा रहे थे मेजर शुभम
इधर शनिवार को राजधानी देहरादून के चकराता में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में यूपी मेरठ निवासी मेजर शुभम सैनी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मेजर शुभम सैनी के दो दोस्त देहरादून में परीक्षा देने गए हुए थे। शनिवार को दोस्तों को कार से चकराता के पास एक होटल में छोड़कर शुभम वापस अपनी यूनिट जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में शुभम की कार देहरादून-चकराता मार्ग पर अचानक बेकाबू हो गई, जिसके बाद कार सीधे खाई में गिर गई। हादसे में मेजर शुभम सैनी घायल हो गये, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आनन-फानन में शुभम सैनी के परिवार को घटना की सूचना दी गई। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद शुभम के परिवार में कोहराम मच गया।
18 फरवरी को होनी थी भाई की शादी
बताया जाता है कि चकराता में मेरठ निवासी मेजर शुभम सैनी के घर 18 फरवरी में उनके बड़े भाई तुषार की शादी होनी है। जिसके लिए वह छुट्टी पर जाने वाले थे। मेजर शुभम सैनी के पिता सत्येंद्र कुमार सैनी आर्मी में सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। शुभम सैनी साल 2015 में भर्ती हुए थे। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद एनडीए में सेलेक्ट हुए। तीन साल पुणे में ट्रेनिंग करने के बाद साल 2019 में एनडीए से पास आउट हुए थे। पास आउट होने के बाद शुभम की पहली पोस्टिंग पंजाब के भटिंडा में थी। देहरादून के चकराता में उनकी दूसरी पोस्टिंग थी। पिता सत्येंद्र सैनी ने बताया शुभम कमीशन के बाद आर्मी में लेफ्टिनेंट बना थे। इसके बाद शुभम का प्रमोशन हुआ, तब शुभम सेना में मेजर बना। उन्होंने बताया शुभम की अभी शादी नहीं हुई थी।