Awaaz24x7-government

जम्मू-कश्मीर में अजोत युद्ध स्मारक पर फहराया गया तिरंगा

Tricolor hoisted at Ajot war memorial in Jammu and Kashmir

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अजोत युद्ध स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सेना ने लीग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से शहीद नायकों के सम्मान में यहां 70 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज पुंछ के लोगों को ब्रिगेडियर राजेश बिष्ट, कमांडर 93 फैंट्री ब्रिगेड द्वारा प्रतिष्ठित नागरिक लोगों की उपस्थिति में सम्मानित समर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के साथ-साथ भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने भी भाग लिया। इस मौके पर पुंछ जिले के तीन स्थानीय स्कूलों के छात्रों द्वारा मधुर आवाज में राष्ट्रगान गाया गया। एलओसी के पास अजोत में राष्ट्रीय ध्वज फहराना पुंछ के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक निवासी खुद को इस राष्ट्र और भारतीय सेना के साथ अपनी पहचान को जोड़ता है।