सुर्खियों में तेज प्रताप यादव! एयरस्ट्राइक के बाद बोले-मैने भी ले रखी है पायलट की ट्रेनिंग, यूजर ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर आप भी रह जायेंगे हैरान

Tej Pratap Yadav in headlines! After the airstrike, he said- I have also taken pilot training, the user gave such a reply, you will also be surprised after reading it

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद जहां देशभर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं इस मामले में अब सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है। इस एयरस्ट्राइक के बाद अब नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। इसी क्रम में तेज प्रताप यादव का एक बयान खासा सुर्खियों में है। तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बॉर्डर पर जाने की बात लिखी है। तेज प्रताप यादव ने लिखा कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा।

इधर तेज प्रताप यादव ने जैसे ही यह पोस्ट किया उसके बाद यूजर्स ने भी मजे लेने शुरू कर दिए। प्रवीण नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रिस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि हवाईजहाज उड़ाने के लिए। इसलिए वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास डीजीसीए से पायलट लाइसेंस नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई साहब हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, किसने आप को पायलट बना दिया? पायलट प्लेन चलाता है, भैंसिया नहीं और आप पे भैंस चलाना ही सूट करता है! इसी के साथ अजीत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि तेज प्रताप ने युद्ध की स्थिति में विमान उड़ानें की बात कही हैं न कि आपको या आपके परिवार को किसी ट्रिप पे जाने के लिए।