दिल्ली में बड़ा अग्निकाण्ड! दो बच्चों की दर्दनाक मौत, 800 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

Big fire in Delhi! Two children died a painful death, 800 huts burnt to ashes

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां रोहिणी सेक्टर-17 स्थित झुग्गी बस्ती में रविवार को बड़ा अग्निकाण्ड हो गया। इस हादसे में दो छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि 800 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। फायर सर्विस को सुबह 11:55 बजे आग लगने की सूचना मिली। पहले 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए इसे 'मीडियम कैटेगरी' में अपग्रेड किया गया और कुल 26 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन अब भी आग बुझाने का काम जारी है। पुलिस अधिकारी अमित गोयल ने बताया कि आग में दो बच्चों, एक ढाई साल का और एक तीन साल के बच्चे के शव जले हुए हालत में मिले। दोनों के शव अस्पताल भेज दिए गए हैं। आग पांच एकड़ में फैली झुग्गी बस्ती में लगी थी, जहां झुग्गियां एक-दूसरे से सटी हुई थीं। दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने में मुश्किल इसलिए आई क्योंकि सामने एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की ऊंची दीवारें थीं, जिससे दमकल गाड़ियों को अंदर जाने में देरी हुई।