दुखदः मातम में बदलीं खुशियां! शादी से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

 Tragic: Happiness turns into mourning! A car returning from a wedding was hit by a truck, five people including the bride and groom died tragically.

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां जांजगीर-चांपा जिले में आज रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी से लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन और दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कार रामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रही थी। घटना मुलमुला थाना के पकरिया जंगल की है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना इमरजेंसी सर्विस डायल 112 को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। डायल 112 एंबुलेंस उन्हें लेकर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक मृतक शादी में शामिल होकर बलौदा लौट रहे थे। 

ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। जहां कल तक शहनाइयों की गूंज, रिश्तेदारों-नातेदारों की चहल-पहल थी वहां कुछ घंटों में ही सन्नाटा पसर गया।बलौदा निवासी शुभम सोनी और शिवरीनारायण की रहने वाली नेहा शनिवार रात ही परिणय सूत्र में बंधे थे। शुभम रविवार सुबह दुल्हन की विदाई कराकर कार से अपने घर लौट रहा था। गाड़ी में दूल्हा और दुल्हन के अलावा परिवार के तीन और सदस्य बैठे थे। 

सुबह 5 बजे के करीब पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास  सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखचे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर लोग हादसे वाली जगह की ओर दौड़े और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। पुलिस को सूचना दी गई, जिसने सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने सभी घायलों को मृत घोषित कर दिया।