दीपावली से पहले केरल में दर्दनाक हादसा! 150 से अधिक घायल,आठ लोगों की हालत गंभीर

Tragic accident in Kerala before Diwali! More than 150 injured, eight people in critical condition

दीपावली के उत्सव से पहले केरल में दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात हुए हादसे में 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के संबंध में कासरगोड़ पुलिस ने बताया कि आठ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दिवाली के उत्सव से पहले केरल में दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात हुए हादसे में 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के संबंध में कासरगोड़ पुलिस ने बताया कि आठ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, चलती ट्रेन का जैसे ब्रेक फेल होता है, कुछ उसी तरह का हादसा पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में हुआ। पटना विश्वविद्यालय रूट पर हुए इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की मौत अस्पताल में हो गई। सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं, देश में दिवाली और दीपोत्सव को लेकर बनी असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है। तिथियों की गणना करने वाले विद्वानों के अनुसार, इस बार दिवाली अलग-अलग मान्यता के अनुसार 31 अक्तूबर व एक नवंबर दोनों दिन मनाई जा सकती है। हालांकि, धनतेरस 29 अक्तूबर को ही मनाई जाएगी। यानी, दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार से ही हो जाएगी। 30 अक्तूबर को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस (छोटी दिवाली) और फिर 31 अक्तूबर अमावस्या को दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली का दान-पुण्य उसके अगले दिन एक नवंबर को किया जा सकेगा।