अपने गीतों से लोगों को नाचने पर मजबूर करने वाला नहीं रहा ये सिंगर।

This singer is no longer the one to force people to dance with his songs.

देशी देशी ना बोल्या कर.....गीत को गाने वाले पंजाबी सिंगर सरताज राजू पंजाबी का एक निजी अस्पताल में काला पीलिया से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले दस दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। राजू पंजाबी मौजूदा समय में हिसार के आजाद नगर में रहते थे। राजू पंजाबी इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए थे। लेकिन उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को विदेशों तक पहुंचाने वाले सुरों के धनी राजू पंजाबी ने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे मशहूर गाने देकर हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री की नई पहचान बनाई। राजू पंजाबी ने हरियाणवी गानों को नई दिशा दी और सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। जिसके बोल- 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' हैं। मंगलवार की सुबह उनके शव को उनके पैतृक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में ले जाया गया है। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान किराए पर लिया हुआ था। जिसमें बीच बीच में ठहरते थे। राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके किराए के मकान पर पहुंचे। उनके शव को यहां नहीं लाया गया। अस्पताल से सीधे राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया। राजू पंजाबी 3 बेटियाें के पिता हैं। उनका परिवार राजस्थान में ही रहता है। वहीं, राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी।  

चिकित्सकों के अनुसार राजू पंजाबी के लीवर में इंफेक्शन के कारण उनके पेट में पानी भर गया था। चिकित्सकों ने उनके पेट से 750 ग्राम पानी भी निकाला था। मंगलवार सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर राजू पंजाबी ने अंतिम सांस ली।