उत्तराखंड:केदारनाथ धाम में The Explorer be a good traveller की टीम ने चलाया प्लास्टिक मुक्त सफाई अभियान!लोगो से की अपील:अच्छे श्रद्धालुओं की तरह रखो साफ सफाई का ध्यान

The team of The Explorer be a good traveller launched a plastic-free cleanliness campaign in Kedarnath Dham! Appealed to people: Take care of cleanliness like good devotees.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को स्वच्छ और साफ वातावरण उपलब्ध हो सके इसके लिए द एक्सप्लोरर बी ए गुड ट्रैवलर द्वारा विभिन सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से केदारनाथ और आसपास के करीब 25 किलोमीटर रूट ट्रैक को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए चार दिवसीय संयुक्त अभियान चलाया गया। 

 

तकरीबन 20 लोगों की टीम के साथ इस अभियान का संचालन  आदित्य तिवारी और पंकज कांडपाल के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान में केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों,नगर पंचायत ,जिला पंचायत के सदस्यों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ। 

 

 

The explorer ( be a good traveller) के आदित्य तिवारी ने बताया कि केदारनाथ मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए इस अभियान का शुभारंभ एक नवंबर को किया गया था जिसमें उद्यमसिंह नगर और नैनीताल जिले सहित अल्मोड़ा बागेश्वर और अन्य जगहों के जुझारू ट्रेवलर्स को जोड़ा गया जो ट्रैक पर जाकर सफाई अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। 

आदित्य तिवारी ने बताया कि इस अभियान का पहला दिन गौरीकुंड तक रहा रास्ते भर हमारा मकसद जगह जगह से प्लास्टिक कचरे को हटाना था,इसके बाद 2 नवंबर को केदारनाथ मंदिर पहुंच कर मंदिर समिति,जिला पंचायत,नगर पंचायत के सदस्यों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और सफाई की योजना तैयार की।

3 नवंबर की सुबह डोली प्रस्थान के बाद गठित टीम ने तमाम जगहों ने प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया,और अगले दिन 4 नवंबर को भी आसपास के करीब 25 किलोमीटर के दायरे से बोरियां भरकर प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। आदित्य ने बताया मंदिर परिसर में किसी भी तरह का कोई कचरा प्राप्त नहीं हुआ क्योंकि यहां साफ सफाई का ध्यान मंदिर समिति द्वारा बखूबी रखा जाता है,लेकिन कैंप साइड और मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक की बोतल कचरा इत्यादि बिखरा हुआ मिला।

 

आदित्य ने बताया कि हमारा ये सफाई अभियान एक छोटा सा अभियान है क्योंकि मात्र दो चार दिन में केदारनाथ धाम को प्लास्टिक मुक्त रखना मुश्किल है इसलिए हमारी सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि केदारनाथ धाम आए तो कचरा इधर उधर न फैलाएं,ईश्वर के धाम आकर कचरा फैलाने से कोई मनोकामना पूर्ण नहीं होगी बल्कि पाप अलग लगेगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में जहां भी घूमने जाएं प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और कचरे को कूड़ेदान में ही डालें। 

 

उन्होंने कहा कि ये पृथ्वी हमारा घर है और इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सब की है। देवभूमि में रहने वाले लोगों को और देवभूमि की इस पावन धरती पर आने वाले लोगों को ये समझना चाहिए कि  कूड़ा कचरा फैलाने से ये दूषित होगी। कूड़ा कचरा फैलाने की मानसिकता को बदलने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है बस नियम पर चलना है और दूसरों को भी कूड़ा कचरा फैलाने से रोकना है।

इस अभियान में टाइटल स्पॉन्सर  वॉक आउट वेयर, सपोर्टिंग पार्टनर्स, पगडंडी लाइफ हल्द्वानी, RJ स्पोर्ट्स खटीमा, रिफॉर्मेशन न्यूट्रीशन सप्लीमेंट स्टोर हल्द्वानी,होटल सुमित कौसानी, एमटीबी कौसानी , स्ट्रेस ऑफ पंतनगर, जॉर्डन फिल्म, वसंत कुमार,राठौर ,मेडिकल लालपुर,होटल श्री हरि,कपिल गौर इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया 

इस सफाई अभियान में टीम के सदस्यों में आदित्य तिवारी के अलावा पंकज कांडपाल, चंदन सिंह दानू ,गौरव चौबे, योगेश यादव, बलविंदर सिंह, अमित मिश्रा ,गौतम पाठक, भूवी उनियाल, कपिल जंगपंगी, सत्यम भट्ट, रितेश जोशी, शुभम आर्या, गोलू बिष्ट, जितेंद्र विश्वकर्मा , हेम कांडपाल,लकी शर्मा, गोलू यादव ,अमन शर्मा, अंकित मिश्रा, प्रभात बिष्ट, रितेश ठाकुर, शुभम जोशी शामिल थे।