उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक! बकरियां चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, मौके पर ही हुई मौत

कोटद्वार। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। आए दिन जंगली जानवरों के हमलों में लोगों की जान जा रही है। ताजा घटनाक्रम कोटद्वार के बीरोंखाल से सामने आया है। यहां भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग ने मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि 74 वर्षीय बलबीर सिंह अपने घर से करीब 200 मीटर के फासले पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से आए भालू ने बलवीर सिंह पर अचानक हमला कर दिया। जबतक बलवीर सिंह कुछ समझ पाते, तबतक भालू ने उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। हो-हल्ला होने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक बलवीर सिंह की सांसें थम चुकी थीं। जिस स्थान पर भालू के हमले में वृद्ध की मौत हुई, वहां से करीब एक किलोमीटर के फासले पर ही वन विभाग की चौकी है।