पंतनगर विवि के सुरक्षा अधिकारी ने युवक को ‘मुर्गा’ बनाकर पीटा! विधायक बेहड़ ने उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जारी किए वीडियो, सुरक्षा अधिकारी ने भी रखा अपना पक्ष

Pantnagar University's security officer beat up a young man by making him stand like a 'rooster'! MLA Behad raised questions, posted videos on social media, the security officer also presented his si

रुद्रपुर। पंतनगर विवि एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार विवि के चर्चा में रहने की वजह वहां के सुरक्षा अधिकारी हैं। जिसको लेकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल उठाए हैं और कुछ वीडियो भी जारी किए हैं। हांलाकि आवाज 24x7 वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस प्रकार विधायक बेहड़ ने पोस्ट की है, वो कई सवाल खड़े कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स वहां मौजूद युवक को बुरी तरह पीट रहा है। विधायक बेहड़ के पोस्ट के मुताबिक सुरक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह वोहरा द्वारा नगला पंतनगर के एक गरीब परिवार के लड़के को अर्धनग्न कर (मुर्गा बनाकर) डंडे से उसकी पिटाई की जा रही है। वहीं विधायक बेहड़ ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘‘पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज किया है। वे सुरक्षा गार्ड्स से अवैध धन वसूल कर उन्हें उनके पद से हटा कर मजदूरी जैसा काम करने पर मजबूर कर रहे हैं। यह निंदनीय और शर्मनाक कृत्य इन अधिकारियों की घटिया मानसिकता को उजागर करता है। गार्ड्स का मानसिक शोषण हो रहा है, जो उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता है और समाज में बढ़ती अमानवीयता को दर्शाता है। प्रशासन की अक्षमता और लापरवाही स्पष्ट है। इस घिनौनी प्रथा को तुरंत रोका जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’’ अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पंतनगर विवि में इस प्रकार की तानाशाही चल रही है? क्या सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा गार्डों व अन्य लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। फिलहाल विधायक की पोस्ट तो यही कह रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधायक की पोस्ट पर पंत विवि प्रशासन क्या एक्शन लेता है। 

हांलाकि इस मामले में जब हमने पंत विवि के सुरक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह वोहरा से बात की तो उन्होंने मामला कुछ और बताया। उनका कहना है कि जो शख्स वीडियो में दिख रहा है वो चोरी की नियत से विवि परिसर में घुसा था, जिसकी शिकायत उनतक पहुंची थी और सुरक्षाकर्मी उक्त शख्स को पकड़कर यहां लाए थे। उन्होंने सुरक्षा गार्डों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि फार्म के अधिकारियों ने पत्र लिखकर सुरक्षाकर्मियों की शिकायत की थी, जिसके चलते उन्होंने उनके फर्मों को रिपोर्ट की थी।