उत्तराखण्डः लूटकाण्ड का खुलासा! तीन आरोपी गिरफ्तार, दून एसएसपी ने किया मामले का खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 11 मार्च को दिनदहाड़े एक जनसेवा केंद्र से बदमाशों ने लूट की थी, जिसमें शुरू में साढ़े तीन लाख रूपये की लूट बताई गयी थी, बाद में पूछताछ में 70 हज़ार रूपये लूट की बात सामने आई। मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीमों का गठन किया था, जिसमें बीती रात पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हुई, इसमें एक बदमाश को गोली लगी है और पुलिस ने घायल बदमाश के साथ मुख्य अभियुक्त और एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि रायपुर में हुई लूट की घटना में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है। अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो लोग इसमें और शामिल हैं, उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बदमाशों ने चोरी की स्कूटी से घटना को अंजाम दिया था, जिसको देहरादून नगर की लक्खीबाग चौकी से चुराया गया था। बदमाशों के पास से चोरी की स्कूटी, एक तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल बिजनौर के साहिल, दिलशाद और कामिल को गिरफ्तार किया गया है। साहिल के ऊपर पहले भी लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज है। इस पूरे प्रकरण का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 25000 रुपए नकद दिया जाएगा।