उत्तराखण्डः प्रेमचंद अग्रवाल ने छोड़ा सरकारी आवास! डोईवाला में धरना दे रहे व्यापारियों के बीच पहुंचे, बोले- फिर अच्छे दिन आएंगे

Uttarakhand: Premchand Agarwal left the government residence! Reached among the traders protesting in Doiwala, said- good days will come again

देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थन में आज डोईवाला व्यापार संघ ने बाजार बंद का ऐलान किया था। इस ऐलान के मुताबिक आज व्यापारियों ने सुबह के समय अपनी दुकानें बंद रखीं। हांलाकि बाद में प्रेमचंद अग्रवाल व्यापारियों के बीच पहुंचे और उन्होंने दुकाने खोलने का आह्वान किया, जिसके बाद व्यापारियों ने दुकानें खोल दीं। इससे पहले व्यापारियों ने डोईवाला चौक पर धरना-प्रदर्शन करते हुए सीएम धामी से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा वापस लेने की मांग की। इस बीच मौके पर पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल ने माइक थामा। अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने भारत माता की जय के नारे से की। उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मुझे जैसे ही पता चला कि आप लोगों ने मेरे त्यागपत्र के बाद अपने प्रतिष्ठान बंद किए हैं। रोष जाहिर किया है। मैं आपसे हाथ जोड़ने के लिए आपका धन्यवाद अदा करने के लिए यहां पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से भी जो प्यार मिल रहा है, मैं उसका दिल की गहराइयों से धन्यवाद कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ये उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। आपका प्यार मिला है तो निश्चित रूप से एक दिन फिर आगे आएगा जब हम आगे बढ़ेंगे। 
वहीं पद से इस्तीफा देने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपना सरकारी आवास भी छोड़ दिया। इसके बाद वह ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। खबरों की मानें तो वह अब ऋषिकेश में अपने निजी आवास पर रहेंगे।