आसमानी आफतः उत्तराखण्ड और हिमाचल में तबाही! उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू के लिए उतरे सेना के जवान, एमआई और चिनूक हेलिकॉप्टर तैयार

देहरादून। देश के कई राज्यों में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में खासा कहर देखने को मिल रहा है। उत्तराखण्ड के उत्तराखण्ड जिले में धराली आपदा के बाद भयावह मंजर सामने आया है। इस दौरान अलग-अलग टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। हांलाकि लगातार हो रही बारिश से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। इस बीच दो एमआई 17 और दो चिनूक हेलिकॉप्टर को सरसावा और चंडीगढ़ में तैयार रखा गया है। खबरों के मुताबिक सेना की दो कॉलम, जिसमें 165 जवान और 5 खोजी कुत्ते हैं, मौके पर मौजूद हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश में डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया है। आईटीबीपी, आर्मी, एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की टीमें लगातार लोगों को बचाने में जुटी हैं। मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं तकनीकी संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा है, सड़कों और पुलों का टूट जाना है। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आवाजाही में परेशानी हो रही है। उधर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी मौसम का कहर टूटा है। वहां अचानक आई बाढ़ की घटना में एक पुल तबाह हो गया है। हालात ये हैं कि वहां भी आईटीबीपी को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा है। रस्सी बचाव ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक की मदद से 413 तीर्थयात्रियों को बचाया गया और सुरक्षित निकाला गया।