Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः किच्छा के लालपुर में युवती की हत्या! पूछताछ में मकान मालिक ने उगला सच, वारदात के बाद नहर किनारे ठिकाने लगाया था शव

Sensational: Young woman murdered in Lalpur, Kichha! During interrogation, the landlord revealed the truth, saying the body was disposed of on the canal bank after the incident.

रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक युवती की हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। पुलिस और फारेंसिक टीम ने जरूरी जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर ही युवती का शव बरामद किया गया है। 
जानकारी के मुताबिक यूपी निवासी अमृत कुमार ने 5 नवंबर को पुलिस को सूचना दी कि उसकी बुआ की बेटी 23 वर्षीय सृष्टि शर्मा पुत्री रवि शंकर शर्मा 4 नवंबर से लापता है। युवक ने बताया कि उसकी बहन सृष्टि लालपुर निवासी कामेश्वर सिंह के मकान में किराए पर रहती थी और लालपुर की एक कंपनी में कार्यरत थी। बताया कि विगत 4 नवंबर को दोपहर 2ः30 बजे सृष्टि रोज की तरह कंपनी से कार्य करके अपने कमरे में आयी थी, उसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चला। कहा कि इसके बाद जब उन्होंने मकान के सामने रंजित सिंह के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो सृष्टि घर के अंदर जाने के बाद बाहर आती हुई नहीं दिखाई दी। सीसीटीवी कैमरे में मकान मालिक कामेश्वर सिंह का लड़के अमित सिंह व सुमित कुमार बार-बार घर से अंदर बाहर आते दिखे। इसके बाद करीब 12 बजे उनके घर से एक मोटर साइकिल में दो लोग कुछ ढक कर ले जाते हुए दिखाई दिए। युवक ने आशंका जताई थी कि उसकी बहन सृष्टि को मारकर कहीं फेंक दिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक कामेश्वर सिंह और उसके बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने युवती की हत्या की बात कबूल की। आज पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर युवती का शव लालपुर में नहर किनारे से बरामद कर लिया। खबरों के मुताबिक आरोपियों ने युवती को कमरे पर ही मौत के घाट उतार दिया था और बाद में उसके शव को बाइक पर ले जाकर नहर किनारे ठिकाने लगा दिया। फिलहाल युवती की हत्या क्यों की गयी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। इधर युवती का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।