Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः पत्नी बॉयफ्रेंड संग हुई फरार! आहत होकर पति ने उठाया खौफनाक कदम, 4 बच्चों संग नदी में लगा दी छलांग

Sensational: Wife eloped with boyfriend! Hurt, husband took a horrific step, jumping into the river with four children.

शामली। यूपी के शामली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कैराना के खैलकला मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसने यह खौफनाक कदम अपनी पत्नी के प्रेमी संग फरार हो जाने से आहत होकर उठाया। घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और हर कोई स्तब्ध है। वहीं मृतक ने नदी में कूदने से पहले एक वीडियो संदेश बनाकर अपनी बहन को भेजा था। इस वीडियो में उसने अपनी आपबीती सुनाई और अपने बच्चों के साथ आखिरी बार मैसेज किया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति ने कहा कि पत्नी दो दिन पहले प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी और उसके बाद से वह टूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही कैराना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में बच्चों और पिता की तलाश शुरू की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान खैलकला निवासी युवक के रूप में हुई है। उसके चारों बच्चे अभी छोटे थे और पिता से लिपटे रहते थे, लेकिन मानसिक और भावनात्मक तनाव में युवक ने यह बड़ा कदम उठाया। शामली एसपी ने कहा कि गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश की जा रही है और परिवारजनों से पूछताछ जारी है। मृतक की बहन ने पुलिस को वह वायरल वीडियो भी दिखाया, जिसमें उसने अपनी पीड़ा और मजबूरी बयां की थी। बहन ने कहा कि भाई का मानसिक संतुलन पत्नी के फरार होने से पूरी तरह बिगड़ गया था।