Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः बाल कटवाकर स्कूल आने को कहा तो हैवान बन गए छात्र! चाकुओं से गोदकर की प्रिंसिपल की निमर्म हत्या, वारदात से दहला इलाका

Sensational: Students became monsters when asked to come to school with their hair cut! Principal was brutally murdered by stabbing him with knives, area shocked by the incident

नई दिल्ली। हरियाणा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां हिसार में एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर जगबीर सिंह पन्नू की दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना स्कूल परिसर के अंदर हुई और हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए। हांलाकि बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी छात्रों को स्कूल डायरेक्टर द्वारा अनुशासनहीनता को लेकर डांटा गया था। आरोप है कि बाल नहीं कटवाने और कपड़े अस्त-व्यस्त पहनने जैसी बातों पर पन्नू ने उन्हें टोका था, जिससे दोनों छात्र गुस्से में आ गए और स्कूल में ही उन्हें चाकू से गोद डाला। घायल अवस्था में 55 साल के जगबीर सिंह पन्नू को तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह अपराध नारनौंद उपमंडल के बास गांव स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। स्कूल परिसर के अंदर हुई इस घटना ने पूरे इलाके को झंकझोर कर रख दिया है। पूरे गांव में तनाव का माहौल है और लोग सदमे में हैं। यह अपराध गुरु पूर्णिमा के दिन हुआ, जिस दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते का सम्मान किया जाता है, लेकिन इस घटना ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 

हाल के दिनों में, छात्रों द्वारा शिक्षकों पर हमले की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है। यह एक गंभीर समस्या है जो शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों की सुरक्षा को प्रभावित करती है। 

इससे पहले भी उत्तराखंड के नैनीताल में एक निजी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा नॉट एलाऊ रूम में जाने के लिए टोकने पर कक्षा 12 के दो छात्रों ने आईटी शिक्षक पर हमला कर दिया जिसमें शिक्षक के सिर पर गंभीर चोट लग गई,खून बहता देख शिक्षक को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनके सिर में आठ टांके लगाए गए। हालांकि इस घटना पर स्कूल प्रशासन ने स्कूल का आंतरिक मामला बता कर किसी तरह कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की, लेकिन शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि एक स्कूल में छात्रों द्वारा ऐसी हरकत पर लगाम लगानी चाहिए,और छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।