सनसनीखेज वारदातः सहारनपुर में अपने ही परिवार का काल बना भाजपा नेता! पत्नी समेत तीन बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत की खबर

Sensational incident: BJP leader became the death of his own family in Saharanpur! His wife and three children were shot, news of the death of all three children

सहरानपुर। यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां थाना गंगोह इलाके में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुचे हैं। बताया जा रहा है कि इस गोलीकाण्ड के बाद योगेश रोहिला के बेटे शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा ने उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इधर दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।