सनसनीखेज वारदातः रामनगर में सिर कुचलकर वृद्ध की हत्या! झोपड़ी में खून से सना शव देख सहमे लोग, कल ही यूपी में जमीन बेचकर लौटे थे बुजुर्ग
रामनगर। रामनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां ग्राम पुछड़ी इलाके में आज गुरुवार सुबह एक झोपड़ी के अंदर 65 वर्षीय वृद्ध सलीम अली का शव लहूलुहान हालत में मिला। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे। उनके परिजन अलग मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम ही सलीम अली उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे। उनके पास जमीन बिक्री की रकम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में आशंका है कि लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई होगी।
ग्रामीणों के मुताबिक आज सुबह जब उन्होंने सलीम अली की झोपड़ी का दरवाजा खुला देखा, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर सलीम अली का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। आसपास खून फैला हुआ था। बताया जाता है कि सलीम अली का बेटा फौजी कॉलोनी पुछड़ी में अलग रहता है। इधर मामले को लेकर सीओ सुमित पांडे ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों और समय का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है। लूटपाट की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।