रुद्रपुरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! किच्छा के धाधा गांव में 70 एकड़ भूमि पर लिया कब्जा, एसडीएम मिश्रा ने अवैध अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

Rudrapur: Big action by district administration! 70 acres of land captured in Dhadha village of Kichha, SDM Mishra warned illegal encroachers

रुद्रपुर। सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में किच्छा तहसील के धाधा गांव में प्रशासनिक टीम द्वारा करीब 70 एकड़ सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लिया गया। मामले में किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गयी। उन्होंने कहा कि उक्त सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था और यह जमीन पहले सरकारी कागजों में दर्ज थी। उन्होंने साफ किया कि ऐसी कार्यवाही लगातार चलेगी। कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। बता दें कि आए दिन सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामले सामने आते रहते हैं, ऐसे में जिला प्रशासन अब अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही में जुट गया है। इसी क्रम में किच्छा के धाधा गांव में पुलिस और प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। टीम में चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पंत, हसीलदार गिरीश त्रिपाठी, सहायक चकबंदी अधिकारी संदीप कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।