हरियाणा में राखी की धूम: सीएम नायब सैनी को महिलाओं ने बांधी राखी, स्कूली बच्चों ने सेना के जवानों के साथ सेलिब्रेट किया त्योहार 

Rakhi celebration in Haryana: Women tied Rakhi to CM Nayab Saini, school children celebrated the festival with army personnel

भाई-बहन के प्यार का पवित्र त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर प्यारे से बंधन का धागा बांध रही हैं। वहीं, हरियाणा में भी रक्षाबंधन की धूम देखने को मिल रही हैं। हरियाणा सीएम नायब सैनी से लेकर तमाम राजनीतिक नेताओं ने रक्षाबंधन की बधाई दी है। वहीं, चंडीगढ़, पंचकूला में भारतीय सेना के जवानों के साथ स्कूल के बच्चों और अध्यापकों ने भी जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। 

देशभर से रक्षाबंधन के त्योहार पर खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं,चंडीगढ़-पंचकूला में सीआरपीएफ की 13 बटालियन ने स्कूली छात्रों और विभिन्न संस्थानों से जुड़ी महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। 13 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमल सिसोदिया ने कहा कि, "रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज आप देख रहे हैं कि स्कूली छात्र और विभिन्न संस्थानों की महिलाएं कितने प्रेम और आनंद के साथ सीआरपीएफ की 13 बटालियन में आ रही हैं। यह बंधन हमारे दिलों में गहराई से समाया हुआ है। देश के रक्षक सीआरपीएफ ने देशवासियों का विश्वास अर्जित किया है। आज हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि जब तक सीआरपीएफ है, देश हर परिस्थिति में सुरक्षित रहेगा। सीएम नायब सैनी ने रक्षा सूत्र के पवित्र बंधन रक्षाबंधन के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। वहीं सीएम नायब सैनी को महिलाओं ने राखियां बांधी और रक्षाबंधन का पर्व मनाया। सीएम सैनी ने राखी की स्नेह भरी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस पावन अवसर पर सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।  कांग्रेस के कार्यकर्ता सैलजा के अर्बन एस्टेट स्थित आवास पर पहुंचे और उनसे राखी बंधाई। कुमारी शैलजा ने सभी को राखी बांधी व तिलक लगाकर सभी का मुंह मीठा कराया। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। पूरे प्रदेश के कोने-कोने से राखी बंधवाने पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं-बंधुओं का आभार।