Awaaz24x7-government

बारिश का कहरः शिमला में भूस्खलन से बाप-बेटी की मौत! उत्तराखण्ड में वाहन के ऊपर गिरा भारी बोल्डर, दो लोगों ने गंवाई जान

Rain havoc: Father and daughter died due to landslide in Shimla! A huge boulder fell on a vehicle in Uttarakhand, two people lost their lives

नई दिल्ली। देशभर में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। इस बीच कई जगहों पर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां राजधानी शिमला में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जुन्गा तहसील में पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत में एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र जय सिंह निवासी पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत के रूप में हुई है। हादसे में उनकी 10 वर्षीय बेटी की भी मौत हो गई है। इसके साथ ही मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना में मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गई, क्योंकि वह उस समय घर के बाहर थीं। मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश और अवरुद्ध सड़कों के कारण बचाव अभियान जारी है। उधर शिमला के कोटखाई में भी भूस्खलन हुआ है। कोटखाई के चोल गांव में एक मकान भूस्खलन के कारण ढह गया। मलबे में दबने से बुजुर्ग महिला कलावती पत्नी बालम सिंह की मौत हो गई।

इधर उत्तराखण्ड में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। इस दौरान जहां पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं मैदानी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच आज सोमवार को गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां वाहन के ऊपर भारी बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 11 सवारियां मौजूद थीं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से दो घायलों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रीता पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी और 50 वर्षीय चंद्र सिंह पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है। वहीं नवीन सिंह रावत, ममता, प्रतिभा घायल हुई हैं।