Awaaz24x7-government

हाथरस पहुंचे राहुल गांधी! पीड़ित परिवार से की मुलाकात, बोले- भाजपा ने जो वादे किए वो आजतक पूरे नहीं हुए

Rahul Gandhi reached Hathras! Met the victim's family, said - the promises made by BJP have not been fulfilled till date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुरूवार को हाथरस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाथरस के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसे लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर बयान दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने जो बातें बताई उसने मुझे झकझोर कर रख दिया। पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है। उनके साथ क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वे स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते हैं। उन्हें हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रखा जाता है। 
राहुल गांधी ने एक्स पर आगे लिखा कि भाजपा सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। न तो सरकारी नौकरी दी गई है और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया है। पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है। दूसरी तरफ़ आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस परिवार की हताशा और निराशा भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की सच्चाई को दिखाते हैं। लेकिन हम इस परिवार को यूं ही इनके हाल पर रहने को मजबूर नहीं होने देंगे। इन्हें न्याय दिलाने के लिए हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।