पंजाब:विधानसभा चुनाव में बड़ा धमाका करने की साजिश,बड़ी मात्रा में मिला आरडीएक्स और गोला बारूद

Punjab: Conspiracy to make big explosion in assembly elections, RDX and ammunition found in large quantity

विधानसभा चुनाव में माहौल खराब करने के लिए बड़े धमाके की साजिश रचने वालो को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अप्रिय घटना होने से रोक लिया। पंजाब के गुरदासपुर में आरडीएक्स मिलने के बाद अब अमृतसर के सीमांत गांव धनोए कलां में भारी मात्रा में आरडीएक्स बरामद किया गया है।बताया जा रहा है इससे पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ा धमाका करने की साजिश रची जा रही थी। ये सारा आरडीएक्स गांव की ही मुख्य सड़क के पास खेतो में छुपाकर रखी गयी थी।

 

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) के जिन छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था, उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। उनके पास से आरडीएक्स बरामद हुआ है। सभी गिरफ्तार आरोपित गुरदासपुर के रहने वाले हैं और वहीं से सारी बरामदगी हुई है। पुलिस ने 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स, एक डेटोनेटर, कमांड वायर, तार सहित 5 विस्फोटक फ्यूज, एके-47 असाल्ट राइफल के 12 कारतूस बरामद किए हैं। इन आतंकवादियों ने चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों पर धमाका करके पंजाब का माहौल खराब करने की योजना बनाई थी। इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल प्रदेश में धार्मिक व अन्य स्थानों में विस्फोट करने के लिए किया जाना था।एसपी (डी) सर्वजीत सिंह बाहिया ने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोपति अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री से पूछताछ के बाद विस्फोटक सामग्री जिला गुरदासपुर के क्षेत्र से बरामद की गई है। इसे वर्तमान में पाकिस्तान में छिपे आईएसवाईएफ के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे ने अपने सहयोगी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख गांव खरल के माध्यम से भारत में पहुंचाया था। गनीमत रही कि बड़े धमाके से पहले ही ये पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गए।