Awaaz24x7-government

नैनीताल पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू! चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, राजभवन में भव्य स्वागत

President Draupadi Murmu arrives in Nainital, receives a grand welcome at the Raj Bhavan

नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सोमवार देर शाम नैनीताल पहुंची। इससे पहले हल्द्वानी स्थित आर्मी हैलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद उनका काफिला नैनीताल को रवाना हुआ। कुछ समय बाद गाड़ी पड़ाव मस्जिद तिराहा से होते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का काफिला राजभवन पहुंचा। इधर राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात दिखाई दिए। इधर राष्ट्रपति के स्वागत में लोग सड़कों के किनारे खड़े दिखे।