क्रिकेट पर सियासतः नैनीताल में मैदान को लेकर नगर पालिका और खेल विभाग में ठनी! खिलाड़ी घंटों करते रहे इंतजार, एसडीएम ने कराया समझौता

Politics over cricket: The Nainital Municipal Corporation and the Sports Department clashed over the ground! Players waited for hours, and the SDM brokered a compromise.

नैनीताल। नैनीताल के खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज से पृथ्वीराज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई थी। वहीं दूसरी तरफ खेल विभाग द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज भी आज ही होना था। ऐसे में एक ही मैदान में दो अलग-अलग प्रतियोगिता संपन्न होनी थी जिसको लेकर खेल विभाग और नगर पालिका प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले पालिका अध्यक्ष समेत सभासद मैदान पर उतर गए। जिसके बाद विवाद होने पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। बीते दिनों विवाद के चलते खेल विभाग व पालिका की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद से लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते मैदान में आए खिलाड़ी खुद को ठगा महसूस करते हुए घंटों प्रतियोगिता शुरू होने का इंतजार करते नजर आए। वहीं मामले को बढ़ता देख उप जिला अधिकारी नवाजिश खालिक खेल मैदान पहुंचे और दोनों पक्षों में समझौता करने में जुट गए। लंबी बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि सभी तीनों संस्थाएं नगर पालिका, डीएसए और खेल विभाग मिलकर पृथ्वी राज मेमोरियल प्रतियोगिता को संयुक्त रूप से संचालित करेगा। अब देखना होगा कि कल इस प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा या नहीं। वहीं पूरे मामले में पालिका अध्यक्ष अपनी बात पर अटल नजर आए।