राजनीति उठापटक:बीजेपी को एक बाद एक लग रहा झटका,अब तीन और विधायकों ने छोड़ी बीजेपी, आईपी सिंह ने ताला भेज फिर कसा तंज,लहर नही ये आँधी है,जानिए पूरा मामला,लिंक में

Political upheaval: BJP is facing a setback, now three more MLAs have left BJP, IP Singh sent the lock and then tightened, it is not a wave, it is a storm, know the whole matter, in the link

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के बाद से ही बीजेपी को एक के बाद एक ज़ोर का झटका लग रहा है।यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब तीन और विधायकों ने भी बीजेपी छोड़ दी है, इनमें बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं। रोशन लाल ने बीजेपी का दामन छोड़ते वक्त कहा कि योगी सरकार में उनकी 5 सालों तक की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा।
इन विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी को छोड़ा है।
 गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया है। अब ब्रजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा और भगवती सागर भी सपा के साथ हाथ मिलाने जा रहे है। इससे सपा मजबूत होती दिखाई दे रही है।


उधर इन विधायकों को मनाने के लिए यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खड़ी सी बोली में ट्वीट किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, मैं नहीं जानता हूं।उनसे अपील है कि बैठकर बात करें।जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।

 


उधर इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह को बीजेपी पर तंज कसने का मौका मिल गया है. ट्विटर के जरिए सपा नेता ने कहा है, ''ओमप्रकाश राजभर जी, जयंत चौधरी जी, राजमाता कृष्णा पटेल जी,संजय चौहान जी और अब स्वामीप्रसाद मौर्य जी समाजवादी पार्टी के साथ हैं,मैंने BJP मुख्यालय पर स्वतंत्र देव सिंह जी को एक ताला तोहफे के रूप में भेज दिया है, 10 मार्च के बाद लगा घर लौट जाइएगा। लहर नहीं, अब सपा की आँधी चल रही है.''