प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा! बोले- फिर एक बार एनडीए सरकार, मोतिहारी से विपक्ष पर साधा निशाना

PM Modi's Bihar visit! Said- NDA government once again, targeted the opposition from Motihari

मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार को कई सौगातें भी दीं। बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने भोजपुरी में संबोधन को शुरू करते हुए कहा कि ‘सावन के इ पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी। आ उनका से हम आशीर्वाद मांगतानी की संपूर्ण बिहारवासियों के जीवन में सुख शुभ होखे। पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण की धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी की लड़ाई में इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई, अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य बनाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि पूरब के देश विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं। जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास में आगे जा रहे हैं, वही दौर हमारे देश में पूर्वी राज्यों का है। जैसे पश्चिम में मुंबई है वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम होगा, जैसे पश्चिम में गुरुग्राम है वैसा अवसर गयाजी में हो, पुणे की तरह पटना में विकास हो, बेंगलुरु की तरह बीरभूम के लोग आगे बढ़ें। पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं, जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी तो यूपीए के दस साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आस-पास मिले, यानी नीतीश सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, जिसके बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को समाप्त कर दिया। पिछले 10 साल में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कितना गुणा ज्यादा है उसका आंकड़ा अभी सम्राट चौधरी जी बता रहे थे। कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले कई गुणा ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार देती है। ये पैसा बिहार में जनकल्याण में काम आ रहा है।