पौड़ी बस हादसाः मृतकों के परिजनों को मिलेगा तीन लाख का अतिरिक्त मुआवजा! सीएम धामी ने अधिकारियों संग की बैठक, हॉस्पिटल की समस्याओं पर रिपोर्ट तलब

Pauri bus accident: Families of the deceased will get additional compensation of Rs 3 lakh! CM Dhami held a meeting with officials, asked for report on the problems of the hospital.

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पौड़ी जिला हॉस्पिटल की समस्याओं पर रिपोर्ट तलब करने के साथ ही जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को पौड़ी जिला हॉस्पिटल में सभी मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम धामी ने पौड़ी बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तत्काल अतिरिक्त तीन लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख की धनराशि उपलब्ध करना के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पौड़ी बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपए और गंभीर घायलों को एक-एक लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। वहीं अब मृतकों को परिजनों को तीन लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे और घायलों को एक-एक लाख रुपए। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने बस हादसे के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाही करने के भी निर्देश दिए। बता दें कि बीती रविवार देर शाम को पौड़ी गढ़वाल में बस गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 22 लोग घायल हुए थे। घायलों को पौड़ी जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन पौड़ी हॉस्पिटल में घायलों को सही से उपचार नहीं मिल पाया था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया था।
इसके अलावा सोमवार को स्थानीय व्यापारियों ने भी पौड़ी जिला हॉस्पिटल की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर शहर का बाजार बंद कर अपना रोष व्यक्त किया था। इन सब बातों का मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया और सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग को तत्काल मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।