पंचायत मंत्री ने ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

Panchayat Minister celebrated the festival of Rakshabandhan at Brahmakumari Seva Kendra

हरियाणा के  विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत जिले के थिराना गांव में स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मकुमारी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर रक्षाबंधन के त्यौहार की प्रदेशवासियों को बधाई भी दी। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक ही नहीं बल्कि आत्मा की सुरक्षा का भी उत्सव है। यह त्यौहार सिर्फ रिश्तों से ही नहीं बल्कि आत्मा से भी जुड़ा हुआ होता है। पंवार ने कहा कि वह ब्रह्मकुमारी आश्रम में लगातार तीन दशकों से इस त्यौहार पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज बीते वर्षों की भांति 32वें वर्ष भी ब्रह्मकुमारी आश्रम में बहनों से राखी का धागा बंधवाने आया हूं। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान आज न केवल भारत के कोने-कोने में, बल्कि विश्व के 120 से अधिक देशों में मानवता का कल्याण कर अलख जगा रहा है। इस संस्थान में समय-समय पर आना मेरे लिए एक परंपरा ही नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक कर्तव्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब ये ब्रह्मकुमारी बहनें मुझे राखी बांधती हैं, तो यह धागा मुझे नई दिव्य ऊर्जा और ईश्वरीय आशीर्वाद भी देता है। ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन एवं सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार में किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय कर रहे है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि राखी का त्यौहार हमें यह भी याद दिलाता है कि बहनों के साथ-साथ समाज के हर कमजोर, उपेक्षित और पीड़ित वर्ग की रक्षा करना भी हमारी अहम जिम्मेदारी है।