निश्चय रथ से चुनाव प्रचार करेंगे नीतीश कुमार! यूपी से मंगाए गए हैं दो छोटे-बड़े रथ 

Nitish Kumar will campaign with Nishchay Rath! Two big and small chariots have been brought from UP

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए एनडीए की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सत्ता पक्ष चुनाव लड़ेगा। इसीलिए उनके प्रचार के लिए जनता दल यूनाइटेड ने दो रथ तैयार करवाया है. एक रथ बड़ा है और दूसरा छोटा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री इसी एक रथ से मधुबनी में घूमते नजर आए थे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी सवार थे। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी नेता और जेडीयू एमएलसी संजय गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश से दोनों रथ को तैयार करके मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि इनका नाम 'निश्चय रथ' रखा गया है। ये रथ आधुनिक सुविधाओं से लैस है। संजय गांधी के अनुसार रथ को आकर्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल निश्चय रथ को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर रखा गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता इसी रथ से विधानसभा चुनाव का प्रचार करेंगे। बिहार विधानसभा के चुनाव में 3 महीने का समय बचा है। अभी चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। 1 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी और उसके बाद एक महीने तक चुनाव आयोग लोगों से आपत्ति लेगा। 30 सितंबर को अंतिम रूप से वोटर लिस्ट जारी होगा और उसके बाद ही चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना जारी होने में 2 महीने से कुछ अधिक समय बचा हुआ है। इसीलिए सभी दलों की ओर से चुनाव प्रचार को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जेडीयू की ओर से अपने स्टार प्रचारक नीतीश कुमार के लिए निश्चय रथ का विशेष इंतजाम किया गया है।  इस बार बिहार एनडीए में जेडीयू और बीजेपी के अलावे जीतनराम मांझी की हम पार्टी, चिराग पासवान की एलजेपीआर और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम शामिल है। पिछली बार चिराग ने अकेले लड़ा था,जबकि कुशवाहा भी मायावती की बीएसपी और ओवैसी की एआईएमआईएम से गठबंधन किया था। वहीं मुकेश सहनी 2020 में एनडीए में थे लेकिन अभी महागठबंधन का हिस्सा है। पिछली बार जेडीयू को 43 सीटों पर जीत मिली थी।