Awaaz24x7-government

निक्की मर्डर केसः पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश! आरोपी पति का एनकाउंटर, पैर में गोली लगी

 Nikki murder case: Trying to escape from police custody! Accused husband killed in encounter, shot in leg

नई दिल्ली। निक्की मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक निक्की को जलाकर मारने वाले पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने पीछा किया लेकिन विपिन रुका नहीं। जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जो विपिन के पैर में लग गई। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने थिनर की बोटल जहां से खरीदी थी, वो बरामद करने के लिए उसे लेकर जा रही थी। तभी विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और गोली उसके पैर में लग गई। इस बीच मृतक निक्की के पिता ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सही किया, जो अपराधी होता है वो भागने की कोशिश करता ही है। विपिन भी अपराधी है। हमारी गुजारिश है कि पुलिस बाकियों को भी पकड़े और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।