नेशनल गेम्स: उत्तराखंड को मिला पहला गोल्ड! वुशु प्रतियोगिता में अचोम तपस ने जीता पदक, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
देहरादून। नेशनल गेम्स में आज उत्तराखण्ड ने अपना स्वर्ण पदक का खाता खोल लिया है। इस दौरान वुशू प्रतियोगिता में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड के खिलाड़ी अचोम तपस ने वुशु तालू के दाऊसु इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि उत्तराखंड का वुशु खेल में ही अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। वुशु में अब तक एक गोल्ड मेडल के साथ 6 मेडल उत्तराखंड को मिल चुके हैं। आज गुरुवार को शूटिंग के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में हरियाणा के अनीष भानवाला और 10 मीटर एयर राइफल में महिला वर्ग में तमिलनाडु की राजू नर्मदा निथिन ने गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग में केरल ने एक, छत्तीसगढ़ ने दो और सर्विसेज ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम किये, ओवर ऑल अंकतालिका में कर्नाटक पहले, मणिपुर दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में रग्बी, बास्केटबॉल, वुशु, स्क्वैश, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग की प्रतियोगिताएं चल रही हैं। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने वुशु में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रदेश के लिए तपस ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, विषम कश्यप ने वुशु ताऊलू, नीरज जोशी ने वुशु सांडा, लविश कुमार ने वुशु सांडा, शुभम चौधरी ने वुशु सांडा ने कांस्य पदक जीता। इनमें से नीरज जोशी, लविश कुमार, शुभम शुक्रवार को रजत पदक के लिए फाइट करेंगे। वुशु में ज्योति वर्मा बुधवार को ही कांस्य पदक जीत चुकी थी। दूसरे खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी संघर्ष के बाद भी पदक नहीं जीत पाए। उधर वेटलिफ्टिंग में केरल की सुफाना ने 45 किलो भारवर्ग महिला, छत्तीसगढ़ के विजय कुमार 55 किलो पुरुष और ग्यानेश्वरी यादव ने 49 किलो महिला, सर्विसेज की ऋषिकांता सिंह ने 61 किलो पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।