नैनीताल : कूटा ने कृषि कानून वापस लेने पर पीएम का किया आभार प्रकट, किसानों के लिए कूटा ने की ये खास मांग

Nainital:KUTA thanks PM for withdrawing agriculture law, Kuta made this special demand for farmers

कुमाऊं विश्वविद्यालय  शिक्षक संघ कूटा द्वारा  माननीय प्रधानमंत्री का कृषि कानून को किसानों के समर्थन में वापस लेने के लिए आभार व्यक्त किया हैं तथा किसानों की न्यूनतम मूल्य समर्थन  की मांग के लिए सार्थक  कदम उठाए जाने का अनुरोध किया गया है।


कूटा द्वारा डी एस बी परिसर नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप प्रो. वाई. एस.रावत तथा   प्रबंध एवम अध्यन विभाग  जे सी बोस परिसर भीमताल के विभागाध्यक्ष के रूप में  प्रो. अमित जोशी की नियुक्ति  होने पर  बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई। कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार,डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.मनोज धोनी. डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह,  डॉ.युगल जोशी, इत्यादि शामिल रहें।