नैनीताल : कूटा ने कृषि कानून वापस लेने पर पीएम का किया आभार प्रकट, किसानों के लिए कूटा ने की ये खास मांग

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री का कृषि कानून को किसानों के समर्थन में वापस लेने के लिए आभार व्यक्त किया हैं तथा किसानों की न्यूनतम मूल्य समर्थन की मांग के लिए सार्थक कदम उठाए जाने का अनुरोध किया गया है।
कूटा द्वारा डी एस बी परिसर नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप प्रो. वाई. एस.रावत तथा प्रबंध एवम अध्यन विभाग जे सी बोस परिसर भीमताल के विभागाध्यक्ष के रूप में प्रो. अमित जोशी की नियुक्ति होने पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई। कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार,डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.मनोज धोनी. डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉ.युगल जोशी, इत्यादि शामिल रहें।