नैनीताल:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल आगमन को लेकर राज्यपाल ने की अधिकारियों के साथ बैठक! कैंची धाम में दर्शन और कुविवि के दीक्षांत समारोह,राजभवन के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति!
उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन नैनीताल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।

राज्यपाल ने राष्ट्रपति के भ्रमण को गरिमापूर्ण, भव्य एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को गुणवत्ता युक्त और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की यह यात्रा प्रदेश के लिए गौरव का अवसर है, इसलिए सभी अधिकारी पूर्ण समन्वय और जिम्मेदारी के साथ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैनीताल राजभवन के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी। इसके अलावा, वह कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी तथा कैंचीधाम मंदिर में बाबा नींब करौली महाराज के दर्शन करेंगी।

बैठक में सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, आयुक्त कुमाऊँ एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, अपर सचिव राज्यपाल रीना जोशी, प्रबंध निदेशक केएमवीएन विनीत तोमर, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल, कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो. दीवान सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चंद्र सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।