नैनीतालः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा! पुलिस ने डाइवर्जन प्वाइंट सहित ट्रैफिक प्लान किया जारी, 3 और 4 नवंबर को घर से निकलने से पहले देख लें कैसी रहेगी व्यवस्था?

Nainital: President Draupadi Murmu's visit! Police have released a traffic plan, including diversion points. Before leaving home on November 3rd and 4th, check the arrangements.

नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान उच्चाधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बीच नैनीताल पुलिस ने विस्तृत एवं डाइवर्जन प्वाइंट सहित ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 

03.11.2025 को वीवीआईपी के हल्द्वानी से नैनीताल भ्रमण के दौरान:–  
दिनांक 03-11-2025 को समय 08ः00 बजे से सायं 08.00 बजे तक और दिनांक 04-11-2025 को समय 08ः00 से सायं 08.00 बजे तक वीवीआइपी रूट में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी/रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
वीवीआइपी के भ्रमण के दौरान निम्न स्थानों पर यातायात रोका/डायवर्ट किया जाएगा।
रोडवेज की ओर से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक व नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा अथवा रोका जाएगा।
रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें व टैक्सी वाहनों को वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान रोडवेज/केमू स्टेशन व टैक्सी स्टैंड पर ही रोक दिया जाएगा।
पनचक्की तिराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर रोका जाएगा।
गौलापार से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को महाकाली जनरल स्टोर तिराहा गौलापार पर रोका जाएगा अथवा गौलापुल की ओर भेजा जाएगा।
भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को सलड़ी चौकी/चंदा देवी/अमृतपुर गेट के पास रोका जाएगा।
वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले समस्त वाहनों को वाया कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी भेजा जायेगा एवं शेष वाहनों को via भवाली–भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।
नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले शेष वाहनों को हनुमानगढ़ी से रूसी बैण्ड-2 होते हुए रूसी बैण्ड-1 से मंगोली होते हुए कालाढूंगी की ओर भेजा जाएगा।
भवाली/भीमताल की ओर से शहर हल्द्वानी की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।
वीवीआईपी भ्रमण के दौरान भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट से न्यूनतम 02 किलोमीटर पीछे भवाली की ओर रोका जाएगा।
नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को रूसी बैण्ड-2 से डायवर्ट कर रूसी बैण्ड-1 होते हुए मंगोली से कालाढूंगी की ओर भेजा जाएगा।
वीवीआईपी भ्रमण के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को वाया भवाली, भीमताल मार्ग एवं षेश वाहनों को रूसी-2 से रूसी बैण्ड-1 से कालाढूंगी मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा।
रूसी-1 से रूसी-2 होते हुए हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को रूसी-2 में ही 200 मीटर पहले ही रोका जायेगा।
वीवीआईपी के रूसी-2 पास करने पर षहर नैनीताल में वीवीआईपी रूट को जीरो जोन किया जायेगा।
भवाली की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को टूटा पहाड भवाली रोड में रोका जायेगा।
कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, चीनाबाबा तिराहा, गोलघर एवं ऑल सेन्ट तिराहा से 50 मीटर पहले रोका जायेगा।

04-11-2025 को  वीवीआईपी के नैनीताल से भवाली भ्रमण के दौरान नैनीताल का टैफिक प्लानः-
वीवीआईपी भ्रमण के दौरान समस्त भारी वाहनों को आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
वी0वी0आई0पी0 के भ्रमण के दौरान कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, मस्जिद तिराहा में रोका जायेगा।
शेरवुड कॉलेज एवं मस्जिद तिराहा की ओर से राजभवन की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को ऑल सेन्ट तिराहा पर रोका जायेगा।
रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल एवं मॉल रोड की ओर से आने वाले वाहनों को टोलटैक्स तल्लीताल में रोका जायेगा।
हल्द्वानी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को हनुमानगढ़ी एवं टैक्सी स्टैण्ड तल्लीताल में रोका जायेगा।
नं0-1 बैण्ड ज्योलीकोट की ओर से भवाली की ओर आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से 200 मीटर पहले ज्योलीकोट की ओर रोका जायेगा।
भीमताल की ओर से नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनी बैण्ड-2 से 200 मीटर पहले, भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनीबैण्ड-1 में रोका जायेगा।
रामगढ़/घोड़ाखाल की ओर से भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को रामगढ़ तिराहा/घोड़ाखाल तिराहा भवाली से 100 मीटर पहले रोका जायेगा।
भवाली गांव की ओर से भवाली/नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क/रोका जायेगा।
रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब होते हुए रामगढ़ होते हुए खुटानी बैण्ड, भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली/कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ़ होते हुए खुटानी बैण्ड, भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
खैरना की ओर से कैंचीधाम/भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को पनीराम ढाबा पर रोका जायेगा।
पिथौरागढ़/चम्पावत की ओर से वाया धारी होते हुए हल्द्वानी/भवाली को आने वाले समस्त वाहनों को वाया खुटानी भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
डॉट चौराहा से फांसी गधेरा होते हुए राजभवन की ओर वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा।

04.11.2025 को वीवीआईपी के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान टैफिक प्लानः-
वीवीआईपी भ्रमण के दौरान समस्त भारी वाहनों को आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, मस्जिद तिराहा में रोका जायेगा।
शेरवुड कॉलेज एवं मस्जिद तिराहा की ओर से राजभवन की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को ऑल सेन्ट तिराहा पर रोका जायेगा।
रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल एवं मॉल रोड की ओर से आने वाले वाहनों को टोलटैक्स तल्लीताल में रोका जायेगा।
भवाली की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को कैलाखान मोड़ पर रोका जायेगा।
ज्योलीकोट नं0-1 बैण्ड से नैनीताल की ओर आने वाले वाहनों को रूसी-2 से रूसी-1 की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं रूसी-1 से रूसी-2 होते हुए हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को रूसी-2 पर रोका जायेगा।
ऽ मस्जिद तिराहा भवाली/भीमताल की ओर से हल्द्वानी/नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को बीर भट्टी पुल से पहले रोका जायेगा।
गौलापार की ओर से नैनीताल/भीमताल को आने वाले समस्त वाहनों को महाकाली जनरल स्टोर/थाना गेट काठगोदाम पर रोका जायेगा।
पनचक्की से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को पनचक्की तिराहा पर रोका जायेगा।
रोडवेज की ओर से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा व नगर निगम कट से अल्मोड़ा अर्बन बैंक व अटल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा अथवा रोका जायेगा।
रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त रोडवेज/केमू बसें/टैक्सी वाहनों को वीवीआईपी भ्रमण से 01 घण्टा पूर्व रोडवेज/केमू स्टेशन/टैक्सी स्टैण्ड पर ही रोका जायेगा।
कुल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कैनाल रोड पर तिकोनिया से 100 मीटर पहले रोका जायेगा।
सितारगंज बस अड्डा/राजपुरा की ओर से आर्मी गेट की ओर आने वाले समस्त वाहनों को आर्मी गेट से 100 मीटर पहले राजपुरा की ओर रोका जायेगा।
सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट में फ्लीट प्रस्थान के दौरान पड़ने वाले विभिन्न कटों एवं लिंक मार्गों से मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।