नैनीतालः कुमाऊं विवि का 20वां दीक्षांत समारोह! 20 मेधावियों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कुलपति ने लिया तैयारियों का जायजा

Nainital: Kumaon University's 20th convocation ceremony! President Draupadi Murmu will honor 20 meritorious students, and the Vice-Chancellor reviewed the preparations.

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में 4 नवंबर को 20वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। कुमाऊं यूनिवर्सिटी के 52 वर्ष के इतिहास में पहली बार होगा जब राष्ट्रपति की मौजूदगी रहेगी। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुलपति डीएस रावत ने बताया कि दीक्षांत समारोह कार्यक्रम दोपहर 11ः25 बजे से 12ः15 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि 20 मेधावी छात्रों को राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे और 90 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किया जाएगा, जिसमें 64 को गोल्ड मेडल, 10 को सिल्वर मेडल और 9 को ब्रोंज मेडल दिए जायेंगे। यूजी और पीजी में 6395 बालक और 9788 बालिकाओं डिग्री प्रदान की जाएगी। एचडी के 234 और डिलीट इकोनॉमिक्स के 3 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।