नैनीताल:गिरीश तिवाडी "गिर्दा" की मनाई गयी ग्यारहवीं पुण्यतिथि,गिर्दा के जनगीतों को गाकर रंगकर्मियों ने कहा "सलाम गिर्दा"

Nainital: Celebrated the eleventh death anniversary of Girish Tiwari "Girda", by singing the songs of Girda, the theater workers said "Salaam Girda".

नैनीताल के श्री राम सेवक सभा मल्लीताल के सभागार में जनकवि गिरीश तिवाड़ी गिर्दा की ग्यारहवीं पुण्यतिथि मनायी गयी,
उत्तर संस्था की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुवाणी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके बाद गिरीश तिवाड़ी गिर्दा के गीतों को गाकर उनको श्रद्धांजलि दी गयी,जिसमें प्रमुख रूप से उत्तराखंड ट्रेडिशनल थिएटर एंड रिसर्च नैनीताल (उत्तर )संस्था के संस्थापक एच एस राणा, महासचिव महेश चंद्र जोशी, संगीतकार नवीन बेगाना, अमन महाजन, संजय, इन्दर सिंह, गौरव, मो. जावेद हुसैन, अनवर रज़ा, भास्कर बिष्ट, दीपक सहदेव, अमित साह, अजय पवार, अदिति खुराना ने कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग दिया,
इस अवसर पर मंज़ूर हुसैन, राजीव लोचन साह, नारायण सिंह जंतवाल, ललित तिवाड़ी लल्दा, विनोद पांडे, गिर्दा की धर्मपत्नी हेम लता तिवाड़ी, सुपुत्र तुहिनांशु तिवाड़ी, राजेश आर्या, अनिल तिवाड़ी, टोनी मनोज साह, सुबोध, कुनाल तिवाड़ी, मोहित सनवाल आदि लोग शामिल रहे,कार्यक्रम का संचालन मो. ख़ुर्शीद हुसैन (आज़ाद ) ने किया।