रुद्रपुरः कोर्ट के आदेश पर मजार की मिट्टी खुदी! भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद

Rudrapur: Soil of the tomb was dug up on the orders of the court! Heavy police force was present

रुद्रपुर। पिछले दिनों नेशनल हाइवे प्राधिकरण ने रुद्रपुर के इंद्रा चौक पर अवैध रूप से बनी जिस मासूम मियां की मजार को हटा दिया था, आज हाइकोर्ट के आदेश पर उस मजार के नीचे दस फुट तक खुदाई कर प्रशासन ने एक ड्रम मिट्टी को अपने कब्जे में ले लिया। रुद्रपुर में पिछले दिनों नेशनल हाइवे प्राधिकरण ने प्रशासन के सहयोग से इंद्रा चौराहे पर बनी अवैध मजार को हटाकर वहां डामर रोड बना दी थी। एनएच की इस कार्यवाही के खिलाफ मजार प्रबंधन ने हाइकोर्ट की शरण ली थी और मजार की सतह से मिट्टी ले जाने की मांग की थी। हाइकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान उधम सिंह नगर जिला प्रशासन को मजार वाली जगह पर वाहनों की आवाजाही रोकने और याचिकाकर्ता को उन दो सदस्यों का विवरण देने के निर्देश दिए थे जो कि मिट्टी को स्थानांतरित करेंगे। इधर आज प्रशासन की देख रेख में मजार स्थल की खुदाई की गई। इस दौरान एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट, सीओ प्रशांत कुमार सहित भारी फोर्स मौजूद रहा। प्रशासन ने मजार के नीचे करीब 10 फीट तक खुदाई की और खुदाई से निकली मिट्टी को ड्रम में भर कर सदर मालखाने में ले जाया गया। खुदाई के दौरान मजार प्रबंधन के दो प्रतिनिधि भी मौजूद थे, लेकिन यह प्रतिनिधि प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट नजर नहीं आए। प्रतिनिधि नबाब मिया के मुताबिक प्रशासन को मजार के नीचे बीस फीट तक खुदाई करके मिट्टी निकालनी चाहिए थी।